बार्नाबाय जॉयस की बढ़ी मुश्किलें, राज्य इकाई ने नहीं दिया सर्मथन

punjabkesari.in Wednesday, Feb 21, 2018 - 10:56 AM (IST)

सिडनीः अपनी पूर्व प्रेस सचिव के साथ विवाहेत्तर संबंधों को लेकर विवादों में आए आस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री तथा नेशनल पार्टी के नेता बार्नाबाय जॉयस की मुसीबतें कम होने का नाम ही ले रही है।  मुश्किलों में फसे बार्नाबाय जॉयस को अब पश्चिमी आस्ट्रेलिया की पार्टी इकाई ने अपना समर्थन देने से मना कर दिया है।

गौरतलब है कि जॉयस खुद इन संबंधों को स्वीकार कर चुके हैं और यह भी कहा है कि वह पिता बनने वाले है। मीडिया में यह मामला काफी उछला है लेकिन उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देने से मना कर दिया है ।  पार्टी की पश्चिमी आस्ट्रेलिया इकाई के नेता मिआ डेविस ने जारी एक बयान में कहा मैंने आज उनसे संपर्क कर उन्हें अवगत करवा दिया है कि पार्टी इकाई की तरफ से उन्हें अब कोई समर्थन नहीं मिलेगा।

उनकी इस तरह की गतिविधियों से न केवल पार्टी बल्कि उनके परिजनों को भी काफी दुख पहुंचा है और राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी की छवि भी धूमिल हुई है जो मेरे लिए चिंता का विषय है।  इस बीच  जॉयस के प्रवक्ता ने इस घटनाक्रम पर कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News