शेनहुआ की ये हेडलाइन भड़का सकती थी तीसरे  विश्व युद्ध की चिंगारी

punjabkesari.in Monday, Apr 17, 2017 - 01:56 PM (IST)

बीजिंगः चीन की समाचार एजैंसी शेनहुआ की एक ख़बरकी हेडलाइन, तीसरा विश्व युद्ध शुरू करा सकती थी। स्काई न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक़, शेनहुआ न्यूज़ एजेंसी ने शनिवार 15 मार्च को एक ख़बर की हेडलाइन लगाई कि उत्तर कोरिया ने मिसाइल फ़ायर कर दिया है। वास्तव में 15 मार्च को उत्तर कोरिया अपने संस्थापक किम इल-सुंग की वर्षगांठ सूर्य दिवस के रूप में मनाता है और इस दिन बहुत ही रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसके अलावा इस दिन प्योंगयांग में उत्तर कोरियाई सेना परेड करके और हथियारों का प्रदर्शन करके अपनी शक्ति का प्रदर्शन करती है।

इस समारोह की ख़बर की हेडलाइन लगाते हुए चीन की समाचार एजेंसी ने लिख दिया कि उत्तर कोरिया ने मिसाइल फ़ायर कर दिया है। कोरियाई प्रायद्वीप में अमरीका और उत्तर कोरिया के बीच तनाव को देखते हुए इस तरह की हेडलाइन ख़तरनाक हो सकती थी, जो तीसरे विश्व युद्ध के भड़कने के लिए चिंगारी का काम कर सकती थी। शेनहुआ की इस ख़बर के तुरंत बाद, ब्लूम्बर्ग ने इस हेडलाइन को स्रोत बनाते हुए ख़बर प्रकाशित कर दी कि उत्तर कोरिया ने मिसाइल फ़ायर किया है। हालांकि चीन की समाचार एजेंसी ने तुरंत ही अपनी इस ग़लती में सुधार कर लिया, जिसके बाद अमरीकी मीडिया ने भी ऐसा ही किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News