यिंगलुक को लेकर थाई प्रधानमंत्री ने किया ये खुलासा

punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2017 - 12:59 PM (IST)

बैंकाक: थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने कहा कि शुरुआती जांच के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री यिंगलुक शिनावात्रा दुबई में हैं।   


प्रधानमंत्री प्रयुत चन ओचा ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं के सवालों के जवाब में यह कहा।यिंगलुक पिछले महीने फरार हो गईं थी जिसके बाद उनके ठिकाने के बारे में पहली बार आधिकारिक तौर पर कुछ कहा गया है।


ओचा ने बताया कि थाईलैंड के विदेश मंत्रालय द्वारा तैयार की गई शुरुआती अनौपचारिक रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है।थाईलैंड की अदालत ने बुधवार को अपदस्थ प्रधानमंत्री यिंगलुक शिनावात्रा को आपराधिक लापरवाही के मामले में उनकी गैर मौजूदगी में 5 साल कैद की सजा सुनाई।


वर्ष 2014 में यिंगलुक की निर्वाचित सरकार का तख्तापलट कर दिया गया था। सरकार की विफल चावल नीति पर आरोप तय किए जाने के बाद यिंगलुक पिछले महीने देश छोड़कर भाग गई थीं।  दुबई में अधिकारियों ने तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News