मॉन्टेनेग्रो: अमेरिका दूतावास पर आतंकी हमला

punjabkesari.in Thursday, Feb 22, 2018 - 04:07 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: यूरोपीय देश मॉन्टेनेग्रो की राजधानी पॉडगोरिका स्थित अमेरिकी दूतावास परिसर पर आत्मघाती हमला हुआ। संदिग्ध व्यक्ति ने ग्रेनेड फेंकने के बाद खुद को विस्फोट से उड़ा लिया। मॉन्टेनेग्रो की सरकार के अनुसार यह घटना कल मध्य रात्रि के करीब हुई। हालांकि हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 

 


सरकारी ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया कि मॉन्टेनीग्रो के पॉडगोरिका स्थित अमेरिकी दूतावास भवन के सामने एक अज्ञात व्यक्ति ने विस्फोटक उपकरण की मदद से आत्महत्या कर ली। उससे ठीक पहले व्यक्ति ने एक विस्फोटक उपकरण फेंका था। उन्होंने कहा कि वह विस्फोट उपकरण संभवत: हथगोला था। अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों को अगले आदेश तक दूतावास में नहीं आने की चेतावनी दी है। बता दें कि पुराने युगोस्लाव रिपब्लिक का हिस्सा रहे मोंटेनेग्रो नाटो में पिछले वर्ष मई में शामिल होने वाला 29वां देश था। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News