भारतीय मूल का किशोर ब्रिटेन के सबसे युवा करोडपतियों में

punjabkesari.in Monday, Oct 16, 2017 - 09:00 PM (IST)

लंदन: भारतीय मूल के किशोर की आनलाइन कंपनी का मूल्य केवल एक साल में एक करोड़ 20 लाख पाउंड आंके जाने के बाद वह ब्रिटेन के सबसे युवा करोड़पतियों में शामिल हो गया है। अक्षय रूपारेलिया नामक 19 साल का भारतीय मूल का किशोर अपनी पढाई के साथ साथ जमीन का सौदा कराने का काम भी करता है।

उसकी कंपनी ‘‘डोरस्टेप डाट को डाट यूके’’ की वेवसाइट शुरू होने के केवल 16 महीने के भीतर ब्रिटेन में 18 बडी आनलाइन कंपनियों में शुमार हो गई है। रूपारेलिया का दावा है कि उसने जबसे अपना बिजनेस सेटअप किया है, तब से लेकर अबतक वह 10 करोड़ पौंड कीमत की जमीन का सौदा करवा चुका है। उसने इस कंपनी की शुरूआत सात हजार पौंड उधार लेकर की थी लेकिन अब उसकी कंपनी में 12 लोग काम करते हैं। अक्षय के पिता कौशिक एक केयर वर्कर हैं और उसकी मां रेणुका बधिर ब‘चों के स्कूल में सहायक शिक्षिका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News