पूर्वी घोउता शहर में सीरियाई सेना का अभियान तेज

punjabkesari.in Sunday, Mar 11, 2018 - 12:16 PM (IST)

बेरूतः सीरियाई सेना ने पूर्वी घोउता क्षेत्र में दो बड़े शहरों को अपने कब्जे में ले लिया है और विद्रोहियों के कब्जे वाले अंतिम क्षेत्र की तरफ बढ़त बना रही है। युद्ध संबंधी गतिविधियों पर नजर रखने वाली संस्था ने आज यह जानकारी दी।  इससे पहले सीरियाई टेलीविजन ने कहा था कि पूर्वी घोउता के मध्य क्षेत्रों में सेना का अभियान काफी आक्रामक हो रहा है। सेना ने मेसराबा शहर पर कब्जा कर लिया है और वह आसपास के क्षेत्रों की तरफ बढ़त बनाए हुए है। 

विद्रोहियों के दो बड़े गुटों जैस अल इस्लाम और फालिक अल रहमान ने सेना के इस विजयी अभियान पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीें की है। ब्रिटेन स्थित आब्जर्वेटरी के अनुसार पिछले तीन हफ्तों के दौरान दमिश्क के निकट विद्रोहियों के कब्जे वाले गढ़ में सेना की आक्रामक कार्रवाई जारी है और इसने आधे से अधिक क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है। इस कार्रवाई में 976 लोगों की मौत हो गई है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News