भ्रष्टाचार में शामिल होने से बचे अधिकारी : शी

punjabkesari.in Sunday, Mar 11, 2018 - 05:59 PM (IST)

बीजिंगः चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने आज यहां अधिकारियों से कहा कि वे यह सुनिश्चित करें किवे खुद और उनके परिवार के लोगकिसी तरह के भ्रष्टाचार में शामिलन हों ।  गौरतलब है कि चीन की संसद ने राष्ट्रपति के लिए महज दो कार्यकाल की अनिवार्यता को आज दो-तिहाई बहुमत से खत्म कर देश के मौजूदा राष्ट्रपति शी चिनङ्क्षफग के जीवन भर शीर्ष पद पर आसीन रहने का रास्ता साफ कर दिया है। शी ने नेशनल पीपुल्स कांग्रेस के नेताओं के साथ बातचीत में कहा कि अधिकारियों को आत्मनियंत्रण को और मजबूत करना चाहिए और उन्हें दागी नहीं बनना चाहिए ।   शिन्हुआ ने शी के हवाले से खबर दी है, ‘‘आप ऐसा काम नहीं करें जो आपको भ्रष्टाचार की तरफ ले जाये । आप अपने बच्चों को अपने काम के लिए आपके नाम का इस्तेमाल नहीं करने दें । आपने आस पास के लोगों को आप पर कीचड़ उछालने का मौका नहीं दें ।

उन्होंने कहा, ‘‘अधिकारियों को स्वयं को भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं करना चाहिए, अपनी सीमायें पार नहीं करनी चाहिए, कभी नियम नहीं तोडऩा चाहिए और भ्रष्टाचार के खिलाफ व्यवस्था बेहतर बनानी चाहिए।’’ शी ने ‘‘साफ सुथरी’’ राजनीतिक व्यवस्था पर जोर देते हुए उच्च अधिकारियों से कानून का शासन बनाए रखने की अपील की ।  उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों को नेतृत्व को मजबूत कर एक उदाहरण पेश करना चाहिए ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News