इंग्लैंड के अस्पतालों में ''सुपर साइज'' चॉकलेट की बिक्री पर प्रतिबंध

punjabkesari.in Tuesday, Oct 17, 2017 - 02:22 PM (IST)

लंदन: इंग्लैंड की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवाएं (एनएचएस) ने मोटापे की बढ़ती महामारी को रोकने के लिए अस्पताल की दुकानों, कैंटीन और वेंडिंग मशीन पर 'सुपर साइज' के चॉकलेट बार पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।  स्वास्थ्य निकाय के हवाले से बताया गया कि अस्पतालों में बिकने वाली मिठाई और चॉकलेट 250 कैलोरी या फिर उससे कम होनी चाहिए और पहले से पैक चटपटे खाने और सैंडविच में वसा की मात्रा प्रत्येक 100 ग्राम पर 5 ग्राम से अधिक नहीं होनी चाहिए। 

NHS कर्मचारियों को भी अस्वास्थ्यकर भोजन से निपटने के लिए कदम के हिस्से के रूप में लक्षित किया जा रहा है, जिसमें रात के समय ड्यूटी में लगे लोग शामिल हैं। पब्लिक हैल्थ इंग्लैंड का कहना है कि मोटापे को नियंत्रित करने में अस्पतालों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है न कि नतीजों से निपटने में। एनएचएस इंग्लैंड ने अप्रैल में कहा था कि अगर अस्पताल की दुकानें शर्करा वाले पेय की बिक्री का परिमाण नहीं घटाती है, तो वह इस पर प्रतिबंध लगा देगी।   
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News