मैनचेस्टर बम ब्लॉस्ट: हमले में खुद भी मारा गया आत्मघाती हमलावर

punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2017 - 02:34 PM (IST)

लंदनः ब्रिटेन के उत्तरी शहर मैनचेस्टर में सोमवार रात तड़के लगभग तीन बजे अमेरिकी गायिका एरियाना ग्रांडे के एक कार्यक्रम के बाद हुए बम विस्फोट में 22 लोगों की मौत हो गई और 59 अन्य घायल हो गए। मैनचेस्टर के चीफ कांस्टेबल इयान हॉपकिंस ने बताया कि मैनचेस्टर एरेना में हुए इस बम धमाके में कुछ बच्चों समेत 22 लोग मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि इस हमले के पीछे एक हमलावर का हाथ होने का संदेह है जो संभवत: विस्फोट में मारा गया। उन्होंने कहा कि हम मान रहे हैं कि कल रात का हमला सिर्फ एक व्यक्ति ने किया। अब यह जांच का विषय है कि हमले की योजना उसने स्वयं बनाई या वह किसी आतंकवादी नेटवर्क का हिस्सा है। उन्होंने कहा, मैं पुष्टि कर सकता हूं कि हमलावर एरेना में ही मारा गया। हमारा मानना है कि हमलावर अत्याधुनिक विस्फोट सामग्री लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा था और उसने उसमें विस्फोट कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने मैनचेस्टर एरेना में चल रहे गायिका एरियाना ग्रांडे के कार्यक्रम के दौरान धमाके की तेज आवाज सुनने की बात कही। धमाके के बाद एरेना को खाली करा लिया गया है। गायिका की प्रवक्ता का कहना है कि वह सुरक्षित हैं। बम धमाके के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को अपने कब्जे में लेकर उसे खाली करा लिया। जिस जगह यह कार्यक्रम हो रहा था, वहां 21 हजार लोगों के एकत्र होने की क्षमता है। बम धमाके के बाद पूरा गलियारा धुएं से भर गया। एहतियात के तौर पर एरेना के नीचे मैनचेस्टर विक्टोरिया स्टेशन से रेल सेवाओं को रद्द कर दिया गया है। यहां की उत्तरी रेलवे ने अपनी वेबसाइट पर लिखा कि मैनचेस्टर विक्टोरिया के निकट एक घटना होने से समस्त आपातकालीन सेवाएं वहां लगा दी गई हैं, जिसके परिणामस्वरूप सभी लाइनों को बंद किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News