अंडे टूटे तो कर दिया एमरजैंसी नंबर पर फोन, वजह जान हो जाएंगे लोटपोट

punjabkesari.in Tuesday, Jan 30, 2018 - 11:12 AM (IST)

लंदनः ब्रिटेन के नॉटिंघम में ऐसी घटना घटी है जिस पर शायद आप यकीन नहीं कर पाएंगे और हंस हंस कर लोटपोट हो जाएंगे। यहां रहने वाली एक महिला ने एंबुलैंस के लिए इसलिए एमरजैंसी नंबर पर फोन कर दिया क्योंकि फ्रिज में रखे अंडे टूट गए थे। महिला ने फोन पर अधिकारी से कहा कि फ्रिज में रखे अंडों के डिब्बे से कुछ अंडे टूट गए हैँ।

इसके बाद आप बता सकते हैं कि आगे क्या करना होगा। ईस्ट मिडलैंड्स एंबुलेंस सर्विस ने कॉल पर हुई इस पूरी बातचीत की रिकॉर्डिंग जारी की है। इस पर बात करते हुए एक अधिकारी ने कहा, 'हाल ही में हमारे इमरजेंसी नंबर 999 पर एक कॉल आई। फोन कॉल महिला की थी। वह फ्रिज में रखे हुए अंडों के टूटने के बारे में बात कर रही थी।' अधिकारी ने कहा कि यह एमरजैंसी नंबर इन सब बातों के लिए नहीं है। लोगों को यह जरूर समझना होगा।

यह सिर्फ आपातकाल सेवाओं के लिए ही नंबर है। बता दें कि इस रिकॉर्डिंग को फेसबुक पर पोस्ट करने के बाद यूजर्स के काफी रिएक्शन आ रहे हैं। तकरीबन 91,000 यूजर्स ने इसे शेयर किया है। वहीं, हजारों लोगों ने कमेंट्स भी किए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News