स्टीफन हॉकिंग की ये इच्छा जल्द होगी पूरी

punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2017 - 05:12 PM (IST)

लंदन: भौतिक विज्ञानी और ब्रह्माण्ड विज्ञानी हॉकिंग(75)का अंतरिक्ष में जाने का सपना पूरा होने जा रहा है। दरअसल प्रोफेसर स्टीफन हॉकिंग के लिए सर रिचर्ड ब्रैंसन की वर्जिन गैलेक्टिक की फ्लाइट में एक सीट बुक की गई है। ऊधर हॉकिंग का कहना है कि उन्हें उम्मीद ही नहीं थी कि वह कभी स्पेस में जा सकेंगे। मगर, वर्जिन के बॉस ने उन्हें एक सीट दी है।

गुड मॉर्निंग ब्रिटेन प्रोग्राम में बातचीत के दौरान हॉकिंग ने कहा कि मुझे लगा था कि कोई भी मुझे अंतरिक्ष में नहीं ले जाएगा, लेकिन रिचर्ड ब्रैंसन ने मुझे एक सीट देने की पेशकश की और मैंने झट से हां कर दी। उन्होंने कहा कि मैं वहां फिर से जाना चाहता हूं और अन्य वैज्ञानिकों से बात करना चाहता हूं। मगर, मुझे डर है कि वहां मेरा स्वागत नहीं किया जाएगा। हॉकिंग ने इस दौरान अमरीका और ब्रिटेन के राजनीतिक परिपेक्ष्य की बात भी की। डोनाल्ड ट्रंप के जहां राष्ट्रपति बनने पर उन्होंने चिंता जाहिर की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News