सबसे बड़े साइबर हमले के पीछे के हैकरों की तलाश शुरू

punjabkesari.in Sunday, May 14, 2017 - 12:17 PM (IST)

लंदन: अंतर्राष्ट्रीय जांचकर्ताओं ने दर्जनों देशों के बैंकों, अस्पतालों और सरकारी एजेंसियों आदि के सिस्टमों को प्रभावित करने वाले अभूतपूर्व साइबर हमले के पीछे के लोगों की तलाश शुरू कर दी है। इसी बीच सुरक्षा विशेषज्ञ इस स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश में हैं।

शुक्रवार को हुए इस साइबर हमले को अब तक का सबसे बड़ा साइबर फिरौती हमला माना जा रहा है। इस हमले के कारण दुनिया भर की विभिन्न सरकारी एजेंसियां और बड़ी कंपनियां एक तरह से बंधक बन गर्ईं प्रभावित हुई संस्थाओं में रूसी बैंकों से लेकर ब्रिटिश अस्पताल, फेडएक्स और यूरोपीय कार फैक्ट्रियां तक शामिल थीं। यूरोप की पुलिस एजेंसी यूरोपूल ने कहा,‘‘हलिया हमला अभूतपूर्व स्तर का है और दोषियों का पता लगाने के लिए एक जटिल अंतर्राष्ट्रीय जांच की जरूरत होगी।’’

यूरोपूल ने कहा कि उसके यूरोपियन साइबरक्राइम सेंटर में एक विशेष कार्य बल को ‘‘एेसी जांचों में मदद करने के लिए विशेष तौर पर तैयार किया गया है और यह जांच में सहयोग के लिए अहम भूमिका निभाएगा।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News