सौम्या स्वामीनाथन संयुक्त राष्ट्र समूह में नियुक्त

punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2017 - 01:56 PM (IST)

संयुक्त राष्ट्रः भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की निदेशक सौम्या स्वामीनाथन को संयुक्त राष्ट्र के एक उच्च स्तरीय समूह में नियुक्त किया गया है। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटेनियो गुतेरस ने इस समूह का गठन दुनिया भर में रोगाणुरोधी कार्यक्रम के लिए किया है। यह समूह अनुभव साझा करने के साथ ही समन्वय का काम करेगा।

समूह की सह अध्यक्षता उप महासचिव अमीना मुहम्मद और विश्व स्वास्थ्य संगठन की महानिदेशक मार्गरेट चान करेंगी। स्वामीनाथन भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के स्वास्थ्य शोध विभाग की सचिव भी हैं। कई पुरस्कार जीत चुकीं बाल रोग विशेषज्ञ 57 वर्षीय स्वामीनाथन को टीबी पर उनके शोध कार्यो के लिए भी जाना जाता है।

आइसीएमआर की वैबसाइट के अनुसार, स्वामीनाथन ने 1992 में टीबी रिसर्च सैंटर, चेन्नई में काम शुरू किया था। उनको स्वास्थ्य शोध के क्षेत्र से जुड़े 23 साल हो गए हैं। पुणे के आ‌र्म्ड फोर्सेस मैडीकल कॉलेज से उन्होंने एमबीबीएस और नई दिल्ली के एम्स से एमडी की डिग्री ली। उन्हें लॉस एंजिलिस के बाल अस्पताल से फेलोशिप भी मिली हुई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News