ब्रिसबेनः सिखों ने विदेशियों के सिर पर सजाई दस्तार

punjabkesari.in Tuesday, Jul 11, 2017 - 06:09 PM (IST)

ब्रिसबेनः विदेशों में बसते सिख अपने धर्म के प्रचार व प्रसार के लिए प्रयास करते रहते हैं ताकि पूरे विश्व में सिखी को पहचान मिल सके । इसी क्रम में अास्ट्रलिया में बसते सिख भाईचारे ने सिख धर्म संबंधी लोगों  को जागरुक करने का बीड़ा उठा रखा है जो इसके प्रचार व प्रसार के प्रयास करता रहता है।

हाल ही के दिनों में ब्रिसबेन में  टर्बन फॉर आस्ट्रेलिया ग्रुप की तरफ से दस्तार सजाने संबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान औरतों और मर्दों के दस्तार सजाई गई व उनको सिखी धर्म व दस्तार के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। ग्रुप के सदस्यों का कहना है कि विदेशी हर धर्म व कल्चर को सीखने में रूचि रखते हैं व सम्मान सहित इन कायर्क्रमों का हिस्सा बनते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News