पद से हटाने की ‘‘साजिशें’’ तीन साल पहले शुरू हुई थीं, फिर बनूंगा प्रधानमंत्री: शरीफ

punjabkesari.in Saturday, Aug 12, 2017 - 01:25 PM (IST)

लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने उच्चतम न्यायालय द्वारा उन्हें अयोग्य ठहराने को आज निरादर बताया और कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री पद से हटाने की ‘‘साजिशें’’3 साल पहले ही शुरू हो गई थीं।  


फिर बनूंगा पाक का प्रधानमंत्री
मीडिया खबर मुताबिक, शरीफ ने उन्हें प्रधानमंत्री पद से अयोग्य ठहराए जाने को ‘‘मजाक’’ बताया और भरोसा जताया कि वह चौथी बार प्रधानमंत्री निर्वाचित होंगे।उन्होंने कहा कि उन्हें अयोग्य ठहराने वाले न्यायाधीश उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का एक भी उदाहरण देने में नाकाम रहे। उन्होंने कहा,‘‘क्या इसे अयोग्यता कहनी चाहिए? मैं कल फिर जनता द्वारा प्रधानमंत्री बनाया जाऊंगा।’’

गुजरांवाला शहर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए 67 वर्षीय शरीफ ने अपने समर्थकों से उनके साथ सड़कों पर उतरने का संकल्प लेने को कहा ताकि यह सुनिश्चित हो कि पाकिस्तान के निर्वाचित प्रधानमंत्री का और निरादर नहीं किया जाए।शरीफ ने कहा,‘‘मुझे हटाने की साजिशें करीब साढे तीन साल पहले शुरू हो गई थीं। मैं गद्दार नहीं हूं। मैं देशभक्त पाकिस्तानी हूं।’’


भविष्य की योजना का जल्द करूंगा एलान : शरीफ
शरीफ ने कहा,"गुजरांवाला के लोग सोचें कि मुझे हटाया जाना क्या सही है? क्या मैं चुपचाप बैठ जाऊं और उनका फैसला मंजूर कर लूं या इस नाइंसाफी के खिलाफ लड़ूं?" शरीफ की अपील पर लोगों ने चिल्लाकर कहा- 'नहीं'। इस पर शरीफ ने फिर कहा, "अगर आप नहीं चाहते कि मैं चुप बैठ जाऊं तो आपको मेरे साथ खड़ा रहना होगा, ऐसा कर इस देश के भविष्य को बदलना होगा। मुझसे वादा करिए कि मैं जैसा कहूंगा, आप करेंगे।" "हमें यह तय करना होगा कि आपके वोट का सम्मान किया जाए, ये 20 करोड़ लोगों के वोट के सम्मान का सवाल है। मैं किसी को भी ये इजाजत नहीं दे सकता कि वो आपके नेता चुनने के अधिकार को छीन ले या आपके वोटों को कुचल दे। मैं अपने भविष्य की योजना का एलान जल्द करूंगा, तब तक इंतजार करिए।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News