मैक्सिको में महसूस किए गए भूकंप के जोरदार झटके

punjabkesari.in Saturday, Jan 20, 2018 - 01:03 AM (IST)

मैंक्सिको सिटी: कैलिफोर्निया की खाड़ी में शुक्रवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई। मैक्सिको के अधिकारियों ने कहा कि भूकंप से किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। 

अधिकारियों ने भूकंप के कारण सुनामी की संभावनाओं को भी साफ खारिज कर दिया है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि शुरु में भूकंप की तीव्रता 6.6 होने की संभावना व्यक्त की गई थी। भूकंप का केंद्र बाजा कैलिफोर्निया सुर राज्य के लोरेटो शहर से 77 किलोमीटर उत्तर पूर्व इलाके में स्थित था। मैक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीटो ने ट््िवटर पर कहा कि इससे तत्काल किसी प्रकार के जान-माल के नुक्सान की खबर नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News