समुद्र की गहराई में मिला अजीबोगरीब जीव, साइंटिस्ट भी हैरान(Pics)

punjabkesari.in Wednesday, May 31, 2017 - 04:04 PM (IST)

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया में समुद्र की गहराई में बिना सिर वाली एक मछली मिली है। शोधकर्ताओं का कहना था कि इससे पहले उन्होंने आज तक ऐसा भयानक जीव कभी नहीं देखा है।
PunjabKesariजानकारी मुताबिक, सेन्ट्रल क्वींसलैंड में समुद्र के 4 किलोमीटर अंदर साइंटिस्ट को बिना सिर वाली मछली मिली है । CSIRO के कुछ शोधकर्ता समुद्र के अंदर खोजबीन का काम कर रहे थे,उसी दौरान डीप सी कैमरे में ये मछली दिखी। शोधकर्ताओं का कहना था कि इस मछली की नथुना (नॉस्ट्रिल) और मुंह थी लेकिन उसका चेहरा नहीं था,इसकी आंख भी काफी अजीबोगरीब थी। इसकी मदद से समुद्र के अंदर वो सर्फिंग तो कर सकती है, लेकिन उसे दिखाई नहीं देता है। फिलहाल इस मछली पर शोध का काम चल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News