फोन रिकॉर्डिंग मामले में स्कैरामुच्ची ने कही ये बात

punjabkesari.in Friday, Aug 11, 2017 - 05:18 PM (IST)

न्यूयार्क: अमरीका में व्हाइट हाऊस के पूर्व संचार निदेशक एंथनी स्कैरामुच्ची ने अपने गाली गलौज से भरे फोन कॉल को लेकर कहा है कि इस फोन कॉल को उनकी अनुमति के बगैर रिकॉर्ड किया गया था। इस फोन कॉल के चलते स्कैरामुच्ची को उनके पद से हटा दिया गया था।  


बहरहाल ‘द न्यूयार्कर’ के एक प्रतिनिधि ने कल कहा कि इस बातचीत को रिकॉर्ड करने के लिए रिपोर्टर रेयान लिजा को कानूनन स्कैरामुच्ची की सहमति लेना आवश्यक नहीं था। संघीय कानून टेलीफोन बातचीत को टेप करने की अनुमति देता है बशर्ते अगर एक पक्ष टेप करने के लिए सहमत हो। 


अगर लिजा मामले की बात करें तो कुछ जगहों पर दोनों पक्षों की सहमति आवश्यक होती है लेकिन वाशिंगटन, डीसी में नहीं, जहां लिजा की फोन पर बात हुई थी।  स्कैरामुच्ची की पिछले महीने लिजा से फोन पर बात हुई थी। फोन पर हुए साक्षात्कार के दौरान उन्होंने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए व्हाइट हाऊस सहयोगियों का अपमान किया था। ‘वॉल स्ट्रीट’ के पूर्व कोषाध्यक्ष को उनके कार्यकाल के महज 11 दिनों बाद 31 जुलाई को पद से हटा दिया गया था। स्कैरामुच्ची ने बुधवार को ट्विटर पर लिजा के लिए ‘‘अपशब्द’’ का प्रयोग किया था।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News