अमरीकी सेना की उत्तर कोरिया के खिलाफ तैयारी शुरू

punjabkesari.in Monday, Oct 16, 2017 - 05:01 PM (IST)

वॉशिंगटनः उत्तर कोरिया द्वारा अमरीकी सीमा के अंदर गुआम क्षेत्र में मिसाइलें दागने की ताजा धमकियों के चलते दक्षिण कोरिया और अमरीकी सेना ने आज से अपना 5 दिवसीय नौसैनिक अभ्यास शुरू किया। अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप और उत्तर कोरिया के किंग किम जोंग उन के बीच चल रही तीखी बयानबाजी के कारण जंग का डर बना हुआ है और इस  सैन्यभ्यास को  युद्ध की तैयारियों के तौर पर देखा जा रहा है।

हालांकि दक्षिण कोरिया की नौसेना ने कहा है कि दक्षिण कोरिया और अमरीकी सेना अक्सर युद्धाभ्यास करते हैं, जिन्हें उत्तर कोरिया घुसपैठ की रिहर्सल करार देता है। दक्षिण कोरिया की नौसेना ने कहा है कि कोरियाई प्रायद्वीप के पानी में  शुरू होने वाली ड्रिल्स में लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर और 40 नौसैनिक जहाज शामिल किए गए हैं। इनमें विमान वाहक यूएसएस रोनाल्ड रीगन भी शामिल है। 

दक्षिण कोरिया और अमेरिकी सेना अक्सर युद्धाभ्यास करते हैं, जिन्हें उत्तर कोरिया घुसपैठ की रिहर्सल करार देता है। उत्तर कोरिया ने पिछले सप्ताह अमरीका पर आरोप लगाया था कि वह विमान वाहक पोतों और अन्य सैन्य साजो-सामान को प्रायद्वीप में एकत्र कर युद्ध के लिए उकसा रहा है।

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News