एक छात्रा के लिए बना दिया ट्रेन का स्‍टॉपेज

punjabkesari.in Thursday, Feb 15, 2018 - 05:11 PM (IST)

मास्‍कोः रूस में संत पीटर्सबर्ग-मुरमांस्‍क ट्रेन ने अपने रुट में एक स्‍पेशल स्‍टेशन को जोड़ा है वह भी एकमात्र एेसी छात्रा के लिए  जो रोजाना अपनी दादी के साथ स्‍कूल जाती है।स्‍थानीय रेलवे कंपनी के प्रवक्‍ता ने बताया, ‘हमने कंडालाक्‍शा जिला प्रशासन के पोयाकोंडा स्‍टेशन पर अतिरिक्‍त स्‍टॉपेज के आग्रह पर विचार किया और मंजूरी दे दी है।‘

गुडॉक न्‍यूजपेपर के एक खबर के अनुसार, सुदूर पोयाकोंडा से 14 वर्षीय करीना कोजलोवा अपनी दादी नतालिया कोलोवा के साथ स्‍कूल जाती है और वहां से वापस आती है। रूस के उत्‍तर पश्‍चिमी इलाके में बसा पोयाकोंडा ग्रामीण इलाका है।

चूंकि ट्रेन वहां रेलवे कर्मचारियों के लिए रुकती है इसलिए करीना व उसकी दादी के लिए कोई दूसरा विकल्‍प नहीं है, और वे इसी समय को फॉलो करती हैं। वे सुबह के 7.30 बजे ट्रेन में सवार होती हैं और रात के 9 बजे के करीब वापस लौटती हैं। गौरतलब है कि करीब 2 साल पहले जापान के सुदूर स्‍टेशन पर ट्रेन केवल इसलिए रुकती थी ताकि वह वहां से छात्रों को स्‍कूल ले जा सके और वापस ला सके।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News