रूस का अमरीका को लेकर खतरनाक खुलासा, दिया सबूत

punjabkesari.in Wednesday, Nov 15, 2017 - 04:23 PM (IST)

मॉस्कोः रूस के रक्षा मंत्रालय ने अमरीका को लेकर खतरनाक खुलासा किया है। रूस ने दावा किया है कि अमरीका आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) की मदद कर रहा है, लेकिन उसने दावे के तौर पर जो तस्वीरें पेश की, उनमें से एक वीडियो गेम से ली गई है। स्मार्टफोन पर खेले जाने वाले इस गेम का नाम 'एसी-130 गनशिप सिमुलेटर: स्पेशल ऑपरेशन स्क्वाड्रन' बताया जा रहा है।

रूसी रक्षा मंत्रालय ने   दावा किया कि तस्वीर से जाहिर होता है कि पिछले हफ्ते अमरीकी बलों की मदद से ISIS का काफिला सीरिया के एक शहर को छोड़कर जा रहा था। रूसी खुफिया एजैंसी ने बताया कि 4 अन्य तस्वीरें जून, 2016 के एक वीडियो से ली गई हैं। इसमें ईराक की वायुसेना आइएस के ठिकानों पर हमला करते दिखती है।


जाहिर होता है कि वीडियो गेम की तस्वीरें गेम की वेबसाइट पर डाले गए प्रमोशनल वीडियो और यूट्यूब चैनल से ली गई थीं। रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने सीरियाई सेना के साथ मिलकर पिछले हफ्ते अबू कमाल शहर को मुक्त कराया था। अमरीका के नेतृत्व वाले फौजी गठबंधन ने इलाके से भाग रहे आइएस आतंकियों के सफाए में सहयोग के आग्रह को ठुकरा दिया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News