ब्रिटेन ने रूस को ठहराया ‘नॉटपेया’ हमले का जिम्मेदार

punjabkesari.in Sunday, Feb 18, 2018 - 11:04 AM (IST)

 मॉस्कोः ब्रिटेन द्वारा साइबर हमले के लगाए गए आरोपों को खारिज करते क्रेमलिन के प्रवक्‍ता दमित्री पेसकोव ने कहा कि ये आरोप निराधार और व्‍यर्थ  हैं। गुरुवार को जारी एक बयान में ब्रिटिश विदेश मंत्रालय के मंत्री लॉर्ड अहमद ने जून 2017 के साइबर हमले ‘नॉटपेया’ के लिए रूसी सरकार और क्रेमलिन को जिम्मेदार बताते  कहा था कि ब्रिटेन व इसके सहयोगी देश इस तरह की गलत साइबर गतिविधियों को बर्दाश्‍त नहीं करेंगे।

उन्‍होंने कहा, मालवेयर नॉटपेया की वजह से पिछले साल अनेकों कंप्‍यूटर सिस्‍टम को नुकसान पहुंचा था। यह पहली बार यूक्रेन में हुआ लेकिन बाद में यह वायरस रूस समेत अन्‍य देशों तक फैल गया।  ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय ने आरोप लगाया था कि जून 2017 के साइबर हमले ‘नॉटपेया’ के पीछे रूसी सरकार का हाथ था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News