अकेले मर्दों की ज़िंदगी से तन्हाई दूर करेगा ये रोबोट !

punjabkesari.in Tuesday, Dec 27, 2016 - 04:07 PM (IST)

टोक्योः जापान में एक नया स्मार्ट घरेलू यंत्र (रोबोट)आया है जो अकेले रहने वाले मर्दों की ज़िंदगी में एक पत्नी की भूमिका निभा सकता है। गेटबॉक्स नाम के इस यंत्र को बेचने के लिए कंपनी अकेले मर्दों को ही निशाना बना रही है।

इसे दरअसल एक होलोग्राफ़ तकनीक के ज़रिए तैयार किया गया है। फ़िलहाल ये बाज़ार में नहीं है। अगले साल से इसकी बिक्री शुरू होगी।  होलोग्राफ़ तकनीक (रोबोट) के ज़रिए अकेले मर्दों की जिंदगी से तन्हाई दूर करने की कोशिश की जाएगी। इसे बनाने वाली कंपनी का कहना है कि ये रोबोट जहां मर्दों के कामों में मदद करेगा व वहीं उन्हें इमोशनली भी स्पोर्ट भी करेंगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News