सेना के काफिले पर रिमोट बम से हमला, 4 सैनिक मरे

punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2017 - 03:28 PM (IST)

इस्लामाबादः बलूचिस्तान के केच जिले में हुए एक हमले में पाकिस्तान की पैरामिलट्री फोर्स के 4  जवानों की मौत हो गई जबकि 3 घायल हुए हैं। पाकिस्तान के अखबार डॉन के मुताबिक, यह हमला एक रिमोट कंट्रोल बम से किया गया। सेना के एक अधिकारी ने  बताया कि केच जिले के मंड तहसील में अनजान लोगों ने पैरामिलिट्री फोर्स के काफिले पर बम से हमला किया। अधिकारी ने कहा कि धमाके से सेना का वाहन तबाह हो गया।

मारे गए पाकिस्तानी सैनिक फ्रंटियर फोर्स के थे। घटना के वक्त वे रूटीन पट्रोलिंग कर रहे थे। घायल सैनिकों को तुरबत के अस्पताल में भर्ती कराया गया। हमले के बाद इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस बीच बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री नवाब सनाउल्लाह जेहरी ने इस घटना की निंदा की है। उन्होंने इस घटना के अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ कर उन पर केस चलाने के निर्देश दिए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News