US में पाया गया दुर्लभ रैटल स्नेक, देखें तस्वीरें

punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2017 - 12:21 PM (IST)

अर्कांसस: दुनिया में अलग-अलग किस्म के सांप पाए जाते हैं। कुछ इतने खतरनाक होते हैं जिनके काटने से व्यक्ति की मौत हो सकती है । वैसे तो दो मुंह वाला सांप कम ही देखने को मिलता है लेकिन अमरीका में अर्कांसस के फॉरेस्ट सिटी के पास दो मुंह वाला एक रैटल स्नेक मिला है जो दिखने में अत्यंत दुर्लभ है। बताया जा रहा है कि यह सांप काफी विषैला भी है।
PunjabKesariजानकारी मुताबिक, अर्कांसस के फॉरेस्ट सिटी में रॉडनी कैलसो नामक शख्स के घर में 6 सितंबर को यह सांप मिला था। इस दुर्लभ सांप की तस्वीर क्विंटन ब्राउन और रॉडनी कैलसो ने कैप्चर की थी। सोशल मीडिया पर लोग इस दुर्लभ सांप की तस्वीरों के धड़ल्ले से शेयर कर रहे हैं।
PunjabKesariवुडरफ इलेक्ट्रिक में डायरेक्टर (ऑपरेशंस) के तौर पर कार्यरल रॉडनी कैलसो को अपने घर में यह विषैला सांप मिला। उन्होंने उसे किसी तरह से एक बॉक्स में डाल दिया। बाद में इस सांप को जोन्सबोरो के रिज नेचर सेंटर को सौंप दिया गया। सांप की तस्वीर को शेयर करने वाले मार्क यंग नामक शख्स ने इसका नाम ‘ड्यूस’ रखा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News