40 पैसेंजर्स के कारण विमान नहीं भर पाया उड़ान!

punjabkesari.in Tuesday, Jun 13, 2017 - 03:27 PM (IST)

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया में एक अजीबोगरीब घटना घटी। दरअसल यहां एक बोइंग प्लेन पैसेंजर्स के वजन के कारण इतना भारी हो गया कि उड़ान ही नहीं भर पाया। ये बात सुनकर आप थोड़े हैरान जरूर होंगे लेकिन ये सच है कि सैकड़ों टन वजन वाला प्लेन महज कुछ किलो वाले पैसेंजर्स के कारण उड़ान नहीं भर पाया।


ये घटना ऑस्ट्रेलिया में सोमवार(13 जून)को सिडनी से पर्थ जाने वाली फ्लाइट में हुई। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के मुताबिक क़ंटास की फ्लाइट बोइंग 737-800 फ्लाइट सिडनी से पर्थ जाने के लिए तैयार थी। तभी प्लेन भारी होने के कारण उड़ान नहीं भर पाया और  एक-एक कर 40 पैसेंजर्स का नाम बुलाया गया और उन्हें प्लेन से नीचे उतरने के लिए कहा गया।


कंटास एयरलाइंस के प्रवक्ता ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि विमान के ईंधन पंप ने प्लेन की लोडिंग से जुड़ी कुछ समस्या दिखाई थी इस वजह से 40 पैसेंजर्स को नीचे उतरने के लिए कहा गया। हालांकि एयरलाइंस ने तुरंत ही बाकी पैसेंजर्स के लिए दूसरी फ्लाइट का इंतजाम कर दिया था और पैसेंजर्स को हुई इस परेशानी के लिए माफी भी मांगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News