पनामागेट मामला: पाक में PTI को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार

punjabkesari.in Tuesday, Jul 18, 2017 - 12:50 PM (IST)

इस्‍लामाबादः पनामागेट मामले में सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाने को तैयार है। इस मामले में पाक पीएम नवाज शरीफ और उनका पूरा परिवार फंसा हुआ है। इसको लेकर उनकी सत्‍ता भी छिन सकती है। इस बीच, पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने कहा है कि वह तब तक लोगों को सड़कों पर उतरने और नवाज शरीफ को अपने पद से इस्‍तीफा देने के लिए मजबूर करने का आह्वान नहीं करेगी, जब तक कि कोर्ट का फैसला नहीं आ जाता।

वहीं दूसरी तरफ डॉन अखबार के अनुसार, पाकिस्‍तान पीपुल्‍स पार्टी ने नवाज शरीफ को चेतावनी दी है कि अगर वह स्‍वेच्‍छा से अपने पद से इस्‍तीफा नहीं देते हैं तो उन्‍हें ऐसा करने के लिए मजबूर किया जाएगा। PTI प्रवक्‍ता फवाद चौधरी ने कहा  कि इंतजार करने का फैसला पार्टी द्वारा लिया गया है।

जब तक सुप्रीम कोर्ट अपने फैसले का एेलान नहीं कर देता, तब तक पार्टी बड़ी रैली या बैठक का आयोजन नहीं करेगी। गौरतलब है कि पनामागेट मामले की जांच करने वाली ज्‍वाइंट इंवेस्टिगेटिव टीम ने अपनी फाइनल रिपोर्ट कोर्ट को सौंप दी है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News