ऑस्ट्रेलिया पहुंचे अफगान राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन

punjabkesari.in Monday, Apr 03, 2017 - 12:51 PM (IST)

कैनबरा : अफगानिस्तान के राष्ट्रपति  मोहम्मद अशरफ गनी के ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर हज़ारा के  हजारों लोग विरोध में सड़कों पर उतर आए और कैनबरा में सरकारी आवास पर प्रदर्शन किया। अफगान राष्ट्रपति यहां गवर्नर-जनरल पीटर कॉसग्रोव से मिलने आए थे।

प्रदर्शनकारियों ने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान से की मांग की आस्टे्रलिया में आश्रय की तलाश करने वाले अफगानियों को वापस भेजने के लिए  2011 में किया सौदा फिर से शुरू न किया जाए।

उन्होंने टर्नबुल सरकार से आग्रह कि  शरणार्थियों को अफगानिस्तान भेजने के लिए कोई भी समझौता न किया जाए। हज़ारा के  फोटोग्राफर बरत अली बथर ने कहा कि पहले हुए समझौते  के बाद भी देश की सुरक्षा नाटकीय रूप से बदल गई थी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News