ब्रिटेन आतंकी हमले के बाद PM थेरेसा ने आपातकालीन बैठक बुलाई

punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2017 - 12:45 AM (IST)

लंदन: ब्रिटिश संसद के बाहर बुधवार आतंकी हमले की घटना के बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने आपातकालीन सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई है। प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री करेंगी और इसमें हमले से जुड़े पहलुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा। 

 

ब्रिटिश पुलिस ने इसे आतंकवादी घटना करार दिया है। लंदन एंबुलेंस सेवा के उपनिदेशक पॉलिन क्रानर ने एक बयान में कहा, Þ हम पुष्टि करते हैं कि हमने पुल पर कम से कम 12 लोगों का ईलाज किया है और इस घटना के मद्दनेजर सभी अस्पतालों को हाई अलर्ट कर रखा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News