एमरजैंसी लैंडिंग दौरान जेट को लगी आग, बंद करना पड़ा एयरपोर्ट

punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2017 - 03:53 PM (IST)

इस्तांबुलः इस्तांबुल के अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एमरजेंसी लैंडिंग दौरान एक प्राइवेट जेट हादसे का शिकार हो गया । जैसे ही यह विमान एयरपोर्ट पर उतरा, उसमें आग लग गई, जिसमें चार लोग झुलस गए। हादसे की वजह से अतातुर्क इंटरनैशनल एयरपोर्ट को बंद करना पड़ा, जिसे बाद में खोल दिया गया, लेकिन विमान अभी भी देरी से उड़ रहे हैं। इस्तांबुल के गवर्नर वासिप साहिन ने बताया कि हादसे का शिकार प्लेन में 2 पायलट, एक क्रू मैंबर और एक यात्री सवार था।

ये चारों ही तुर्की के नागरिक हैं। वहां की न्यूज एजैंसी ने उनके हवाले से लिखा है, ‘इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई। घायल हुए सभी लोग अब सही हैं। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।’  उन्होंने कहा कि इस वजह से विमानों की उड़ान कुछ समय के लिए प्रभावित हुई, लेकिन अब सब कुछ सामान्य हो रहा है। साहिन ने बताया कि प्लेन रनवे पर दौड़ रहा था, तभी उसमें आग लग गई, लेकिन इसमें सवार सभी लोग खुद ही प्लेन से निकलकर ऊपर आ गए थे।
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News