यहां बूढ़ा होने पर परिवार दे देता है मौत !

punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2017 - 01:31 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत सदियों से परम्पराओं को मानने वाला देश रहा है यहाँ पर हर बात में परम्परा को सर्वोपरि माना जाता है। ऐसी ही कुछ परंपरा तमिलनाडु की है।
 यहां पर लोग परिवार में रहने वाले लोगो को बूढा होते ही मार देते हैं ताकि वह खुद ना मरे। तमिलनाडु में एक ऐसी जगह है जहां पर परम्परा के अनुसार घर के सदस्य को बूढा होने पर मार दिया जाता है। 

यहां पर ये हत्या कोई और नहीं बल्कि उसके परिवार के सदस्य ही करते हैं। यहां पर एक बेहद ही पुरानी कुप्रथा चली आ रही है जिसके अनुसार यह किया जाता है। इस कुप्रथा का नाम ठलाईकूठन है जिसमे परिवार में बूढा होने पर लोगो को मौत एक घाट उतार दिया जाता है। मारने के बाद लोग एक उत्सव मनाते हैं जिसमे वे काफी एन्जॉय करते हैं।  तमिलनाडु के कई दक्षिणी जिलों में यह परम्परा आज भी मानी जाती है। यहां पर बुजुर्गो की हत्या तब की जाती है जब उन्हें कोई लाइलाज बीमारी हो जाती है या वो घरवालों पर बोझ बन गए हो। ये कभी निश्चित नहीं होता है की हत्या कब करनी है। सिर्फ इतना ही नहीं यहां पर कभी कभी बुजुर्ग खुद ही कहते है की अब मुझे मार दो।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News