पापुआ न्यू गिनीः भीतर दूसरी बार आया भूकंप, 18 की मौत, कई लापता

punjabkesari.in Thursday, Mar 08, 2018 - 10:22 AM (IST)

सिडनीः पापुआ न्यू गिनी में एक हफ्ते के भीतर दूसरा बड़ा भूकंप आया है। 6.7 तीव्रता वाले इस भूकंप में 18 लोगों की मौत हो गई। 6 दिन पहले ही आए 7.5 तीव्रता के भूकंप में यहां 55 लोगों की मौत हुई थी। ये दूसरा भूकंप पहले भूकंप के केंद्र से महज 20 किमी की दूरी पर आया है। करीब 10 हजार लोग बेघर हो गए हैं। इनके लिए राहत कैंप लगाए जा रहे हैं। 

गौरतलब है कि भूकंपग्रस्त इलाकों में महत्वपूर्ण राहत सामग्रियां पहुंचाए जाने का काम शुरू हो गया है वहीं आज एक बार फिर क्षेत्र में 6.7 तीव्रता वाला भूकंप के बाद का झटका महसूस किया गया। रेड क्रास के अनुसार इलाके में 26 फरवरी को आए आए भूकंप में कम से कम 67 लोग मारे गए और 500 अन्य लोग घायल हुए हैं वहीं करीब 17000 लोग विस्थापित भी हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News