PAK ने कश्मीर मुद्दे को लेकर जताई प्रतिबद्धता

punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2017 - 02:05 PM (IST)

इस्‍लामाबाद: जम्‍मू-कश्‍मीर में लगातार सीमा पार से सीजफायर उल्‍लंघन के चलते भारत के अपने पड़ोसी देश पाकिस्‍तान के साथ तनावपूर्ण संबंध चल रहे हैं। 

इस बीच, पाकिस्‍तान ने भारत के साथ वार्ता के जरिए कश्‍मीर समेत सभी मुद्दों को सुलझाने को लेकर प्रतिबद्धता जताई है। पाक विदेश सचिव तहमिना जंजुआ का बयान सामने आया है। 


विदेश मंत्रालय के अनुसार, इस्‍लामाबाद स्थित मिशंस ऑफ द यूरोपियन यूनियन मेंबर स्‍टेट्स के प्रमुखों के साथ बातचीत के दौरान तहमिना ने यह बात कही कि पाकिस्‍तान भारत के साथ वार्ता के जरिए सभी मुद्दों को सुलझाने को लेकर प्रतिबद्ध है। साथ ही तहमिन ने भारत पर कश्‍मीर में मानवाधिकार उल्‍लंघन का आरोप भी लगाया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News