फिर जागा PAK का आतंकी प्रेम, सबजार की मौत पर जताया दुख

punjabkesari.in Sunday, May 28, 2017 - 12:21 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान का आतंकी प्रेम एक बार फिर जाग गया है। जम्मू-कश्मीर में हिजबुल कमांडर सबजार अहमद और अन्य आतंकियों के मारे जाने पर पाक ने इस बात की निंदा की है। इतना ही नहीं आतंकियों की मौत पर पाक ने संयुक्त राष्ट्र और दूसरे वैश्विक मानवाधिकार संगठनों से हस्तक्षेप करने का आह्वान किया है। 


सबजार अहमद की हत्या को बताया न्यायविरोधी 
मीडिया रिपोर्ट मुताबिक, पाकिस्तान विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने सबजार अहमद की हत्या को न्यायविरोधी और राज्य प्रायोजित हिंसा बताया। सबजार की हत्या का आरोप भारत पर लगाते हुए उन्होंने कहा कि भारत ने पुलवामा और बारामूला में शुक्रवार से 12 कश्मीरी युवकों को मार डाला। उनमें से 3 की हत्या न्यायविरोधी है। अजीज ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से आग्रह किया कि वह असहाय कश्मीरियों की निर्मम हत्या करने से भारत को तत्काल रोके। 


उल्लेखनीय है कि पुलवामा जिले के त्राल कस्बे में एक गांव में 4 घंटे चली मुठभेड़ में सबजार और उसके 2 साथियों को मार गिराया  था। उसे बुरहान वानी का उत्तराधिकारी घोषित किया गया था, जिसे पिछले वर्ष आठ जुलाई को भारतीय सेना ने मार गिराया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News