कश्मीर पर पाकिस्तानी नेता की PAK को ये सलाह

punjabkesari.in Saturday, Aug 19, 2017 - 11:40 AM (IST)

इस्लामाबाद: अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर हमेशा कश्मीर राग अलापने वाले पाकिस्तान को उसके ही एक नेता ने इस क्षेत्र से अपना कब्जा छोड़ने की सलाह दी है। 


अफगानिस्तान की सीमा से सटे खैबर-पखतूनख्वा प्रांत के मिल्ली अवामी पार्टी के नेता महमूद खान अचकजई ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि इस मामले में पाकिस्तान को सबसे पहला यह कदम उठाना चाहिए कि वह इस क्षेत्र (गुलाम कश्मीर) से हट जाए। पाकिस्तान को अपने पड़ोसियों अफगानिस्तान, ईरान और भारत के साथ शांति बनाने की जरूरत है।'


अचकजई ने कहा, 'हम कश्मीर पर एक नई नीति क्यों नहीं अपनाते हैं? भारत और पाकिस्तान दोनों ही कश्मीर को आजाद कर दें। यदि पाकिस्तान गुलाम कश्मीर से बाहर निकल जाता है, तो वह दुनिया को बता सकेगा कि भारत के साथ इस समस्या के निदान को लेकर वह वाकई गंभीर है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News