सोशल मीडिया में सेना विरोधी पोस्ट को लेकर 200 लोगों से होगी पूछताछ

punjabkesari.in Sunday, May 21, 2017 - 05:59 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी(एफआईए)ने पूछताछ के लिए 200 एेसे लोगों की सूची तैयार की है जिन्होंने सोशल मीडिया में सेना के खिलाफ ट्वीट एवं पोस्ट किए। इनमें कुछ पत्रकार भी शामिल हैं।  


एफआईए की इस सूची में सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज और विपक्षी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के कुछ सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं के नाम भी शामिल हैं।
मीडिया रिपोर्ट मुताबिक, 40 से अधिक लोगों से पूछताछ की जा चुकी है, जबकि लैपटॉप,मोबाइल फोन और आईपैड जब्त किए गए हैं और इनको फोरेंसिक आकलन के लिए भेजा गया है।   


सरकारी सूत्रों ने कहा कि एजेंसी ने 200 लोगों की सूची को अंतिम रूप दिया है। यह कदम उस वक्त उठाया गया है जब तरीक-ए-इंसाफ के नेता इमरान खान ने सोशल मीडिया के संदर्भ में कार्रवाई के खिलाफ सड़क पर उतरने की धमकी दी है। खान ने कहा कि अगर सरकार ने उनके कार्यकर्ताओं को छुआ या सोशल मीडिया को प्रतिबंधित किया तो वह सड़क पर उतरने को मजबूर हो जाएंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News