पाकिस्तान ने फिर बढ़ाई भारत की टेंशन!

punjabkesari.in Wednesday, Mar 15, 2017 - 04:59 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान ने आज कहा कि वह विवादित गिलगित-बल्टिस्तान क्षेत्र को अपना पांचवां प्रांत घोषित करने की योजना बना रहा है। यह कदम भारत में चिंता बढ़ा सकता है, क्योंकि इस क्षेत्र की सीमा पाक के कब्जे वाले कश्मीर से लगती है। अंतर-प्रांतीय समन्वय मंत्री रियाज हुसैन पीरजादा के मुताबिक, विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज की अध्यक्षता वाली समिति की सिफारिश पर यह फैसला किया गया है। पीरजादा ने कहा, ‘‘समिति ने सिफारिश की थी कि गिलगित-बल्टिस्तान को पाकिस्तान का प्रांत बनाया जाना चाहिए।’ 

संविधान संशोधन करेगा पाक
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र को प्रांत बनाने के लिए संविधान संशोधन करना होगा, जिसके बाद इस क्षेत्र को यह दर्जा प्राप्त हो जाएगा। यहां से होकर 46 बिलियन की लागत वाले चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) गुजर रहा है। गिलगित बाल्टिस्तान को पाकिस्तान अब तक एक पृथक भौगोलिक इकाई के तौर पर मानता रहा है। इसका एक अलग क्षेत्रीय विधानसभा है और उसका अपना अलग निर्वाचित मुख्यमंत्री है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News