कश्‍मीर मामले में संयुक्‍त राष्‍ट्र का हस्‍तक्षेप चाहता है PAK

punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2017 - 02:03 PM (IST)

लाहौर: पाकिस्‍तान के नए विदेश मंत्री ख्‍वाजा आसिफ ने शुक्रवार को संयुक्‍त राष्‍ट्र के महासचिव का ध्‍यान कश्‍मीर में कथित मानवाधिकार उल्लघंनों की ओर खींचने की कोशिश की। 


विदेश मंत्रालय के अनुसार आसिफ ने यहां जारी एक बयान में जम्मू कश्मीर में हाल की हत्याओं और हुर्रियत नेतृत्‍व के उत्‍पीड़न की निंदा की है। उन्होंने भारत पर जम्मू कश्मीर में गैर कश्मीरियों को बसाकर वहां की जनसांख्यिकी बदलने का आरोप भी लगाया है और इस ओर महासचिव का ध्यान आकृष्ट करने का प्रयास किया। आसिफ ने जम्मू कश्मीर के लोगों के प्रति पाकिस्तान का नैतिक, राजनीतिक और राजनयिक सहयोग दोहराया।


वाशिंगटन में राज्‍य सचिव रेक्‍स टिलरसन द्वारा मंगलवार को अमरीकी विदेश विभाग की अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता रिपोर्ट 2016 (आईआरएफआर) के जारी किए जाने के बाद यह मामला सामने आया है। पाकिस्तान में आईआरएफआर ने हिंदुओं पर इस्लाम के खिलाफ ईशनिंदा का जिम्मेदार ठहराया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News