पनामागेट जांच : PAK चुनाव आयोग ने शरीफ को दी क्लीन चिट

punjabkesari.in Wednesday, Jun 14, 2017 - 04:43 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ईसीपी) ने पीएम नवाज शरीफ को उनकी संपत्ति और देनदारियों के बयानों की पुष्टि करने के बाद उन्हें क्लीन चिट दे दी है।

बता दें कि पनामागेट पेपर्स लीक मामले की जांच कर रहे संयुक्‍त जांच दल(जेआईटी) के समक्ष पेश होने से एक दिन पहले ही उन्हें क्लीन चिट दे दिया गया। 


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ईसीपी विंग ने पिछले 2 राजकोषीय वर्षों की तुलना में संबंधित नेशनल असेंबली(एमएनए)के अधिकांश सदस्यों के बयानों में 'विसंगतियां' देखी थीं। इसके बाद ईसीपी ने प्रधानमंत्री शरीफ समेत सभी एमएनए को स्पष्टीकरण मांगा था। बता दें कि ईसीपी ने 30 जून, 2016 को पहली बार वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर सभी सांसदों की परिसंपत्तियों और देनदारियों के वार्षिक बयानों के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू की है।


ईसीपी के एक अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट में यह कहा गया कि,"लगभग 50 प्रतिशत एमएनए के द्वारा कुछ बिंदुओं पर स्पष्टीकरण दिए जाने को मंजूरी दे दी गई है, जिनमें प्रधानमंत्री शरीफ भी हैं।" 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News