पाक सेना प्रमुख के बदले सुर, कहा- बातचीत से हो कश्मीर मुद्दे का समाधान

punjabkesari.in Saturday, Sep 09, 2017 - 02:35 PM (IST)

इस्लामाबाद: हमेशा कश्मीर राग आलापने वाले पाकिस्तान के सुर बदलते नजर आ रहे है। पाकिस्तान के सेना प्रमुख का कश्मीर मुद्दे पर नया बयान सामने आया है।  


मीडिया खबर मुताबिक, पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने कश्मीर मुद्दे का समाधान राजनीतिक और कूटनीतिक स्तर पर करने की वकालत की। पहली बार पाकिस्तानी सेना के किसी भी जनरल ने कश्मीर मुद्दे का समाधान शांतिपूर्ण ढंग से ढूंढने की बात कही है। पाकिस्तानी सेना प्रमुख का एेसा बयान हैरान कर देने वाला है। बाजवा ने ये बयान अपने वार्षिक 'रक्षा दिवस' के भाषण के दौरान दिया। बाजवा का ये बयान पाकिस्तानी विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ के बयान के दो दिन बाद आया है। इससे पहले पाकिस्तानी विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने पहली बार यह कबूल किया था कि, लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मुहम्मद जैसे अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी संगठन उनके देश के अंदर चल रहे हैं। 


पाक की निंदा करने की बजाय भारत ढूंढे इस मुद्दे का समाधान 
बाजवा ने जोर देते हुए कहा कि तरक्की के लिए शांति जरूरी है और दोनों देशों में रहने वाले लाखों लोगों की भलाई स्थाई शांति में ही है।' उन्होंने कहा,'भारत के लिए भी यही बेहतर होगा कि वह पाकिस्तान की निंदा करने और कश्मीरियों पर सेना थोपने के बजाए इस मुद्दे का समाधान राजनीतिक और कूटनीतिक स्तर पर ढूंढे।'


परमाणु हथियार साधारण रूप से शांति बनाए रखने की गारंटी 
बाजवा ने अपने भाषण के दौरान भारत का नाम लिए बगैर भारत को पड़ोसी देश के रूप में संबोधित करते हुए कहा, 'दक्षिण एशिया में परमाणु हथियार हम लेकर नहीं आए और हमारे परमाणु हथियार साधारण रूप से शांति बनाए रखने की गारंटी है। यह हमारा उस पड़ोसी देश को जवाब है, जो ताकत में कहीं आगे है। यह वही देश है, जो दक्षिण एशिया में एक गैर परंपरागत युद्ध लेकर आया है।' जनरल बाजवा ने कहा,'हमने आतंकवाद, अतिवाद और आर्थिक नुकसान के रूप में सुपर शक्तियों द्वारा शुरू की गई युद्धों की कीमत चुकाई है। हम अपनी नीति का पालन कर रहे हैं कि हम किसी भी देश के खिलाफ अपनी मिट्टी का इस्तेमाल नहीं करने देंगे, और अन्य देशों से भी हम यही आशा रखते हैं।'  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News