शेर को कार में बैठाकर घूम रहा था मालिक, VIRAL हुअा वीडियाे

punjabkesari.in Friday, Jun 16, 2017 - 01:52 PM (IST)

कराचीः पाकिस्तान के कराची शहर में एक शख्स अपने पालतू शेर को कार में बैठाकर पूरे कराची शहर में घूम रहा था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हाे रहा है, जिसे देखने के बाद पाकिस्तान की पुलिस सक्रिय हुई और न केवल शेर के मालिक, बल्कि शेर को भी हिरासत में ले लिया। खबर के मुताबिक, सिंध के गृहमंत्री सोहैल अनवर सियाल ने इस घटना की जानकारी मिलने पर सक्रियता दिखाते हुए पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। 

गुलबर्ग पुलिस स्टेशन के बाहर मीडिया से बात करते हुए शेर के मालिक सकलैन उर्फ शेरवाला ने कहा, मेरे पास सारे जरूरी दस्तावेज हैं। मेरे पास शेर रखने का लाइसेंस है। जिस वीडियो को लेकर शिकायत हुई है, वह 4 दिन पुराना है। मेरा शेर बीमार था और मैं उसे कार में बैठाकर डॉक्टर के पास ले गया था। यह वीडियो उस समय बनाया गया, जब हम घर लौट रहे थे। SSP मुकद्दर हैदर ने बताया कि पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। सकलैन ने पुलिस के सामने लाइसेंस समेत सारे जरूरी कागजात पेश किए हैं। इन कागजातों को वन्यजीवन विभाग के सामने पुष्टि के लिए पेश किया जाएगा। इसके बाद ही पुलिस इस मामले में कोई फैसला करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News