पाक ने किया एंटी-शिप मिसाइल का सफल परीक्षण

punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2017 - 11:27 PM (IST)

कराची: पाकिस्तानी नौसेना ने शनिवार को एंटी-शिप मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। हवा से समुद्र में मार करने वाली इस मिसाइल का लाइव परीक्षण उत्तर अरब सागर में किया गया। 

पाकिस्तानी नौसेना की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हवा से सतह पर मार करने वाली इस एंटी-शिप मिसाइल को हैलीकॉप्टर सी किंग से दागा गया जिसने बेहद सटीकता के साथ लक्ष्य को भेद दिया। इस दौरान पाकिस्तानी नौसेना प्रमुख मोहम्मद जकौल्ला भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि यह परीक्षण पाक नौसेना की युद्ध के लिए तैयारी और पेशेवर कुशलता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी नौसेना हर हाल में अपनी समुद्री सीमाओं की सुरक्षा करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News