PAK ने एफबीआई, सोशल मीडिया साइटों से ईशनिंदा के खिलाफ लड़ाई में मदद मांगी

punjabkesari.in Friday, Mar 17, 2017 - 06:23 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने ईशनिंदा से लड़ने के लिए एफबीआई, फेसबुक और दूसरे सोशल मीडिया मंचों से मदद मांगी है जोकि मुस्लिम बहुल देश में एक बेहद संवेदनशील मुद्दा है।  

पाकिस्तान के गृह मंत्री चौधरी निसार ने कहा कि उनका देश सोशल मीडिया मंचों पर ईशनिंदा से जुड़ी सामग्री से लड़ने में वैश्विक मुस्लिम समुदाय का नेतृत्व करेगा। उन्होंने सोशल मीडिया पर ईशनिंदा से जुड़ी सामग्री के कथित प्रसार के मुद्दे पर मीडिया को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की। निसार ने कहा, ‘‘मैंने विदेश विभाग से अमरीका में एफबीआई के साथ संपर्क करने के लिए और नियमित रूप से इन सोशल मीडिया वेबसाइटों के साथ संपर्क करने के लिए एक प्रतिनिधि नियुक्त करने के लिए कहा है।’’ उन्होंने मुद्दे पर अंतर्राष्ट्रीय वकील की सेवा लेने के लिए फेडरल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी(एफआईए)को निर्देश दिए। निसार ने फेसबुक जैसे लोकप्रिय सोशल मीडिया साइटों से ईशनिंदा से जुड़ी सामग्री के बारे में जानकारी देने की अपील की। उन्होंने कहा,‘‘फेसबुक और दूसरे सेवा प्रदाताओं को ईशनिंदा से जुड़ी सामग्री डालने वाले लोगों के बारे में सभी सूचनाएं हमसे साझा करनी चाहिए।’’ ईशनिंदा पाकिस्तान में एक बेहद संवेदनशील मुद्दा है और इसके आरोपी अतिवादियों का एक आसान निशाना बन जाते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News