फ्रांसिसी पर्यटक बोले- हमारे राष्ट्रपति का भी हो जाए हृदय परिवर्तन

punjabkesari.in Monday, Mar 12, 2018 - 02:26 PM (IST)

वाराणसीः फ्रांस के पेरिस शहर की निवासी सिलिया और उनके मित्र पॉल मैक्रों-मोदी की काशी यात्रा का गवाह बनने के लिए बनारस पहुंच चुके हैं। इन फ्रांसिसी पर्यटकों की ख्वाहिश है कि काशी आने के बाद जैसे उनका हृदय परिवर्तन हुआ है वैसे ही उनके राष्ट्रपति का हृदय परिवर्तन भी हो।

सिलिया विगत 2 वर्षों में चार बार बनारस आ चुकी हैं। वह कहती हैं हमारे देश के राष्ट्रपति विलासितापूर्ण जीवन जीने के आदि हैं। हम लोगों की जीवन शैली भी कुछ वैसी ही थी लेकिन बनारस को देखने समझने के बाद जीवन के प्रति हमारा नजरिया बदल चुका है। हमारी प्रार्थना है कि शांति के सबसे बड़े केंद्र काशी में आने के बाद इमैनुएल मैक्रों का भी जीवन को देखने का नजरिया बदल जाए। मैंने जो कुछ अपनी चार बार की यात्रा में देखा है उससे कहीं ज्यादा हमारे राष्ट्रपति को दिखाने और समझाने की तैयारी है। पॉल का कहना है बनारस जगह ही ऐसी है कि जो एक बार देख ले यहां का दीवाना हो जाए। सिलिया ने मुझे बनारस के बारे में जब बताया तो मैं भी रोमांचित हो उठा। मुझे खुशी है कि मैं ऐसे मौके पर आया हूं जब फ्रांस के प्रथम नागरिक भी काशी में होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News