अब पशुओं की भी पहचान करेगा गूगल फोटोज!

punjabkesari.in Tuesday, Oct 17, 2017 - 04:51 PM (IST)

लॉस एंजिलिस: पशु प्रेमियों के लिए खुशखबरी! गूगल फोटोज ने एक नया फीचर शुरू किया है जो पशुओं की पहचान करेगा और अब आप अपने पशु मित्र की सभी तस्वीरें एक ही जगह पर देख सकते हैं।

गूगल फोटोज में सॉफ्टवेयर इंजीनियर लिली खारेविच ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, ‘‘जब आप पिल्ले ओलिवर या फिर बिल्ली के ब‘चे की बचपन की पुरानी तस्वीरें देखना चाहते हैं तो आपको गूगल फोटोज के सर्च में जाकर ‘कुत्ता’ या ‘बिल्ली’ टाइप करने की आवश्यकता नहीं है।’’

गूगल अब आपको लोगों के साथ साथ कुत्ते एवं बिल्लियों की तस्वीरें भी वर्गीकृत कर उपलब्ध कराएगा और आप उनकी तस्वीरें जल्द से जल्द ढूंढने के लिए उनके नाम से लेबल लगा सकते हैं। लिली ने बताया, ‘‘इससे आपके पालतू पशु की एलबम, मूवीज या फोटो बुक बनाना भी आसान हो सकता है।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News