अब सऊदी अरब में होगी दुनियां की सबसे बड़ी इमारत

punjabkesari.in Monday, Nov 30, 2015 - 08:33 PM (IST)

नई दिल्ली: अभी तक दुबई का ''बुर्ज खलीफा'' टॉवर दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है। लेकिन इस मामले में जल्द ही यूएई को अपने पड़ोसी देश सऊदी अरब से टक्कर मिल सकती है। सऊदी अरब की इससे भी और ऊंचे ''जेद्दाह टॉवर'' बनाने की योजना बना रहा है। बताया जा रहा है, जेद्दाह टॉवर की ऊंचाई एक किलोमीटर होगी। ऐसा अनुमान है कि जेद्दाह टॉवर बनाने की योजना में करीब 1.23 अरब डॉलर 8191.12 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी सरकार की तरफ से रविवार को एक प्रेस रिलीज जारी की गई। जिसके मुताबिक, जेद्दाह इकॉनामिक कम्पनी और सऊदी अरब की एलिनमा इन्वेस्टमेंट ने 8.4 अरब सऊदी रियाल 2.2 बिलियन डॉलर की एक फाइनैंशियल डील साइन की है। जिसका मकसद जेद्दाह सिटी बनाना है। इसी में गगनचुंबी टॉवर का निर्माण भी शामिल है।
 
रिपोर्ट के मुताबिक, प्रोजेक्ट अभी तक 26 वें फ्लोर तक बन भी चुका है। 3,280 फीट एक किलोमीटर के गगनचुम्बी जेद्दाह टॉवर का निर्माण साल 2020 तक पूरा होना तय है। इसकी तुलना में बुर्ज खलीफा की ऊंचाई 2,716 फीट 827 मीटर्स ही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News