उ कोरिया ने वैज्ञानिकों के लिए मनाया जश्न

punjabkesari.in Sunday, Sep 10, 2017 - 10:38 AM (IST)

सोल: उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने अब तक का अपना सबसे बड़ा परमाणु परीक्षण करने वाले वैज्ञानिकों को बधाई देने के लिए भव्य जश्न का आयोजन किया है।

सरकारी समाचार एजेंसी कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) की ओर से आज तस्वीरें जारी की है जिसमें उन को दो प्रमुख वैज्ञानिकों री हांग सोप तथा हांग सुंग सू के साथ एक थिएटर में ठहाका लगा रहे हैं।  


दोनों वैज्ञानिकों ने उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। गौरतलब है कि गत रविवार को उत्तर कोरिया ने अपने छठे परमाणु बम का परीक्षण किया था लेकिन अन्य देशों का कहना है कि यह हाईड्रोजन बम था। इस परीक्षण की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद, अमरीका और विश्व के कई देशों ने कड़ी निंदा की थी। अमरीका ने उत्तर कोरिया पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने के लिए एक मसौदा प्रस्ताव पर मतदान करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से 11 सितंबर को बैठक बुलाने का आग्रह किया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News