डोकलाम पर चिंता करने की कोई बात नहीं: सेना प्रमुख

punjabkesari.in Wednesday, Feb 21, 2018 - 05:42 PM (IST)

नई दिल्लीः सेना प्रमुख बिपिन रावत ने आज कहा कि डोकलाम के हालात अच्छे हैं और परेशान होने का कोई कारण नहीं है। भारत ने विवादित तिराहे में सड़क बनाने से चीनी सेना को रोक दिया था जिसके बाद दोनों देश की सेनाओं के बीच 73 दिन तक गतिरोध बना रहा।   रावत से जब पत्रकारों ने डोकलाम के हालात के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘‘चिंता करने की कोई बात नहीं है।’ सेना प्रमुख ने कहा कि वहां हालात अच्छे हैं। हालांकि भारत डोकलाम को लेकर हमेशा सतर्क रहा है।

आपको बता दें कि डोकलाम में पिछले साल 16 जून से 73 दिनों तक भारतीय और चीनी सैनिक आमने-सामने थे। यह गतिरोध तब शुरू हुआ था, जब भारतीय पक्ष ने चीनी सेना द्वारा विवादित डोकलाम त्रिसंगम पर किए जा रहे सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया था। डोकलाम में चला यह गतिरोध 28 अगस्त 2017 को खत्म हुआ था। इन सबके बीच इसी महीने के शुरुआत में सेना प्रमुख रावत, विदेश सचिव विजय गोखले और NSA अजित डोभाल चुपचाप भूटान के दौरे पर गए थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने भूटान के नेतृत्व के साथ डोकलाम में हालात और इस पठार के आसपास चीन द्वारा रक्षा अवसंरचना का निर्माण किए जाने सहित प्रमुख रणनीतिक मुद्दों पर गहन चर्चा थी।

   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News