अमरीका के साथ हथियारों का दौड़ नहीं : चीन

punjabkesari.in Tuesday, Mar 06, 2018 - 03:16 PM (IST)

बीजिंगः चीन की सरकारी मीडिया ने देश के रक्षा बजट में की गई 8.1 फीसदी की बढ़ोतरी को जायज करार देते हुए कहा कि बीजिंग अमरीका के साथ हथियारों के दौड़ में नहीं शामिल है। चीन ने गत सोमवार को अपने सबसे बड़े रक्षा बजट का एलान किया। यह पिछले तीन वर्षाें के दौरान भी सर्वाधिक रक्षा बजट में महत्वाकांक्षी सैन्य अाधुनिकीकरण कार्यक्रम भी शामिल है। पर चीन की घोषणा के बाद इसके परोसियों विशेषकर जापान और स्वशासित ताइवान में बैचेनी सी छा गई है। 

अंग्रेजी दैनिक चाइना डेली ने अपने संपादकीय में कहा,“चीन का रक्षा बजट न तो सबसे बड़ा आकार है और न ही इसका सबसे तेज विकास दर है। यह अमेरिका के सैन्य खर्चे का सिर्फ एक चौथाई हिस्सा है।” डेली ने कहा,“और अगर गणना प्रति व्यक्ति के आधार पर की जाती है, तो चीन की सेना अन्य प्रमुख देशों से काफी पीछे लगती है।”
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News