न्यूजीलैंड ने अमरीकी राजनयिक किया निष्कासित

punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2017 - 04:15 PM (IST)

वेलिंगटन : न्यूजीलैंड ने अमरीका के एक राजनयिक को गंभीर आरोपों के कारण निष्कासित कर दिया है। न्यूजीलैंड ने अमरीका से कहा था कि वह इस इस राजनयिक को मिली छूट को हटा ले ताकि एक गंभीर अपराध की जांच कर रही पुलिस उससे पूछताछ कर सके।

 राजनयिक पर लगाए गए आरोप की जानकारी अभी जारी नहीं की गई है लेकिन स्थानीय मीडिया में आई खबर के मुताबिक राजनयिक पिछले सप्ताह इस देश से टूटी हुई नाक और आंख में लगी चोट के साथ वापस जा चुका है। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री बिल इंग्लिश ने कहा है कि राजनयिक छूट वापस लेने से अमेरिका का मना करना खेदजनक है और उन्हें यह उम्मीद थी कि अमरीकी प्रशासन खुद से जांच करेगा।  

इंग्लिश ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि यहां मौजूद सभी राजनयिक हमारे कानून का पालन करेंगे और अगर इसका उल्लंघन किया जाता है तो हमारी पुलिस इसकी जांच करेगी।’’  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News